
थल सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने पाकिस्तान के उन आरोपों को आज सिरे से खारिज कर दिया जिसमें सेना के नियंयण रेखा को पार करने की तोहमत लगाई गई थी। जनरल सिंह ने शहीद हेमराज के परिजनों से उनके पैतृक गांव शेरनगर (खैरारा) में मुलाकात करने के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि भारतीय सेना के नियंत्रण रेखा पार करने संबंधी पाकिस्तान के आरोप सरासर गलत और बेबुनियाद हैं। भारतीय सेना के नियंत्रण रेखा पार करने का सवाल ही नहीं उठता। अपनी पत्नी श्रीमती बबल्स कौर के साथ शहीद के परिजनों से मिलने आए जनरल सिंह ने उन आरोपों को भी गलत बताया जिसमें पाकिस्तान के एक सैनिक को मारने की बात कही गई है।
उनका कहना था कि पाकिस्तान से फायरिंग किए जाने के जवाब में हो सकता है इधर से भी फांयरिग हुई हो और कोई जवान मर गया हो लेकिन यह कहना कि नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी सीमा में घुसकर फायरिंग की गई यह बेबुनियाद आरोप है। उन्होंने कहा हेमराज की कुर्बानी की कद्र फौज और पूरा देश करेगा। उनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। मैं उनके परिवार से मिलने आया हूं और यह बताने आया हूं कि फौज और पूरा देश उनके साथ है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि हेमराज के परिवार को उसका हक मिलेगा। फौज भी संभावित सहायता मुहैया कराएगी। गांव के विकास के लिए राज्य सरकार से बात कर उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हेमराज की कुर्बानी को फौज ने बहुत गंभीरता से लिया है। पाकिस्तान का नाम लिये बगैर सेनाध्यक्ष ने कहा उन्हीं की भाषा में सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि सेना बाहरी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। सेना भरोसे पर खरा उतरेगी। देश की सुरक्षा के लिए सेना हर कुर्बानी को तैयार है1 शहीद के साथ पाकिस्तानी सेना के कृत्य को बर्बरता की पराकाष्ठा बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय फौज युद्ध के दौरान भी मानवाधिकार के सिद्धान्तों का पूरी तरह पालन करती है। मानवाधिकार संरक्षण में भारतीय सेना पूरी दुनियां में अव्वल है।