
देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51 पहुंच चुकी है। हालांकि राहत देने वाली खबर ये है कि रविवार तक इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए। जिसमें एम्स ऋषिकेश के एक डॉक्टर, देहरादून के एक पति-पत्नी शामिल हैं।
देहरादून जिले में आज तीन कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
देहरादून जिले में सोमवार को कुल तीन मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें सेना अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला डॉक्टर भी शामिल हैं, जबकि दो मरीज दून अस्पताल से घर भेजे गए। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में भी दो संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। प्रदेश में अब तक 33 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हरिद्वार में सात में से पांच संक्रमित हुए ठीक, अब बचे केवल दो मरीज
उत्तराखंड के हरिद्वार मेला अस्पताल में भर्ती सात कोरोना पॉजिटिव में से पांच मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें तीन को रविवार को घर भेज दिया गया है। दो मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट आज निगेटिव आई है।
दिल्ली से देहरादून पहुंची चलती-फिरती ओपीडी
आज सोमवार को ईएचसी ओपीडी दिल्ली से चलकर देहरादून पहुंची। यह ओपीडी कंटेनर दूून अस्पताल के नए ओपीडी भवन के बाहर रखा गया है। अभी एक और कंटेनर आना बाकी है। इसे इंस्टॉल करने में दो से तीन दिन का समय लगेगा। यहं कंटेनर कंप्यूटर कंपनी एचपी द्वारा दिया गया है। इसमें फ्लू ओपीडी चलाई जाएगी। इस कंटेनर में दो डॉक्टर बैठकर मरीज देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दूसरे चरण पर चर्चा
आज होने वाली बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के दूसरे चरण पर भी चर्चा होगी। कोरोना की रोकथाम को लेकर आज प्रधानमंत्री तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में त्रिवेंद्र सरकार अपना पक्ष रखेगी। प्रधानमंत्री को यह भी बताया जाएगा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी है। वहीं दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों की वापसी पर भी चर्चा हो सकती है।
नौ जिलों में दी गई राहत वापस
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सुरक्षित नौ जिलों में दी गई राहत वापस ले ली है। अब प्रदेश में पर्वतीय और शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
हरियाणा से ऋषिकेश पहुंचे 243 लोग, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद घर भेजा
बीते शनिवार की रात्रि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरियाणा में कार्यरत 243 लोगों को ऋषिकेश लाया गया। यहां सभी को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में ठहराकर थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इनमें पांच लोग ऋषिकेश के ही मिले। शेष 238 लोगों को 13 बसों से उनके घरों के लिए रवाना किया गया।
सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि कुल 243 लोग यहां लाए गए हैं। इनमें हरिद्वार के सर्वाधिक 51, देहरादून के 30, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 13, रूद्रप्रयाग और पौड़ी के 13, अल्मोड़ा के 18, ऊधमसिंह नगर के 37, टिहरी और उत्तरकाशी के 44, चंपावत के 19, नैनीताल के 13 लोग शामिल है, जबकि पांच लोग ऋषिकेश के ही रहने वाले है।
बताया कि सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को परिवहन विभाग की 13 बसों से अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग अलग-अलग जगहों पर क्वारंटीन किए गए थे।
बावजूद इसके सुरक्षा की दृष्टि से सभी को घर पहुंचने पर होम क्वारंटीन की हिदायद दी गई है। संबंधित जिलों के प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई है। इस मौके पर तहसीलदार रेखा आर्य, कोतवाल रितेश शाह, प्रथम कर अधिकारी पंकज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।