सुरक्षा बलों ने चार ओजीडब्ल्यू को किया गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद किए बरामद

जम्मू

फाइल फोटो
कश्मीर घाटी में सोमवार को सुरक्षा बलों ने चार ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया। इनमें दो जैश ए मोहम्मद और दो लश्कर ए तैयबा के हैं। इनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पिस्टल तथा दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स तथा 178 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से वाचि पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान दो ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पहले तो ये दोनों भागने लगे लेकिन फिर इन्हें काबू कर लिया गया। इनकी शिनाख्त जहूर अहमद कोका व उजैर अहमद डार के रूप में हुई। दोनों जैनापोरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों ओजीडब्ल्यू वाचि नाके पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में थे। इसके लिए उन्हें हाल ही में हथियार व गोला-बारूद मुहैया कराए गए थे। पिछले कुछ दिनों में दक्षिणी कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं। रविवार को ही एक पुलिसकर्मी की आतंकियों ने अनंतनाग में घर में घुसकर हत्या कर दी थी।

वहीं बडगाम से सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया। इनकी शिनाख्त इशफाक अहमद डार निवासी वाडवान और गुलाम मोहम्मद मल्ला निवासी मलपोरा के रूप में हुई है। सेना की दो राष्ट्रीय राइफल्स तथा बडगाम पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

 

Related posts