टनकपुर/बनबसा। एसएसबी के महानिदेशक अरुण चौधरी ने भारत-नेपाल सीमा का दौरा कर आउट पोस्टों का निरीक्षण किया। उन्होंने मातहतों से सीमा के बारे में जानकारी हासिल की तथा सुरक्षा पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए।
महानिदेशक ने पहले टनकपुर से लगी नेपाल सीमा का निरीक्षण किया, बाद में सैलानीगोठ, बेलबंदगोठ, बनबसा से लगे सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसएसबी जवानों के कार्य करने के तरीकों, बीओपी (बार्डर आउट पोस्ट) के संबंध में जानकारी ले सीमा पर नियमित गश्त करने तथा सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा। एसएसबी के अधिकारियों ने महानिदेशक के दौरे की किसी को भनक तक नहीं लगने दी। महानिदेशक के साथ आईजी श्याम सिंह, डीआईजी आरएस शेखावत, कमांडेंट जेपी राणा आदि अधिकारी भी मौजूद थे।