
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के आरागाम इलाके में रातभर चली मुठभेड़ के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक लश्कर-ए-ताइबा के एक ए श्रेणी के आतंकी को मार गिराया। मारे गया आतंकी उमर अकबर लोन बारामुला जिले के वस्सन पट्टन का रहने वाला था। उस पर दस लाख रुपये का इनाम था। उसके कुछ और साथियों के छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
एक अधिकारी के अनुसार, रविवार देर रात इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जंगल का इलाका होने के कारण रात में अंधेरा का फायदा उठा कर आतंकी फरार न हो जाएं इसलिए रात भर इलाके में सख्त घेराबंदी की गई। अधिकारी ने बताया कि सोमवार तड़के रोशनी होते ही ऑपरेशन फिर शुरू किया गया और आतंकियों के साथ दोबारा संपर्क होने पर कुछ देर तक चली मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि मारे गए लश्कर आतंकी के बारे में अन्य जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। उसके साथियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि मुठभेड़ शुरू होने से पहले इलाके में 2-3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी।
जंगलों में छिपे आतंकियों का ढूंढ़कर करें सफाया : सीडीएस