सुपारी देकर पत्नी ने कराई थी हत्या

बनबसा। दस दिन पूर्व गड्ढे में दबी मिली लाश के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर उसकी मौत के रहस्य का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस की माने तो मृतक की पत्नी ने ही सुपारी किलरों से पति की हत्या कराई है। हत्या के लिए सुपारी किलरों से एक लाख की डील की गई है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
टनकपुर के घसियारा मंडी निवासी दान सिंह बोहरा (35) पुत्र स्व. देव सिंह बोहरा का शव गत 25 जून को मीनाबाजार झोपड़पट्टी के समीप जंगल में गड़ा मिला। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाल उसका पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से मामला पुलिस के लिए पेचीदा बन गया था। विवेचना में लगी पुलिस ने हत्या के साक्ष्य जुटाकर बृहस्पतिवार को दान सिंह की मौत के रहस्य का खुलासा कर दिया। थानाध्यक्ष आरएस मेहता ने बताया कि चरित्र को लेकर शक के कारण मृतक दान सिंह और उसकी पत्नी राधा उर्फ राधिका में अक्सर झगड़ा होता था। पति की हरकतों से राधा को अपनी हत्या कराने का अंदेशा हुआ तो उसने पति को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली। पुलिस के अनुसार राधिका ने दो बदमाशों को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। 22 जून की रात राधिका ने पति को नशे की गोली मिली शराब पिलाकर बेहोश किया और फिर सुपारी किलरों ने गला दबाकर हत्या कर दी। तड़के करीब तीन बजे पास के जंगल में गड्ढा खोदकर शव दफना दिया गया। गड्ढा खोदने के लिए राधा पड़ोसी से फावड़ा मांगकर लाई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुपारी किलरों की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

Related posts