सुपर मॉम के मेगा राउंड में पहुंची दून की जोया

देहरादून। निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘डीआईडी सुपर मॉम’ में दून की जोया खान मेगा राउंड के लिए चुन ली गई हैं। मेगा राउंड में उनकी प्रस्तुति शनिवार और रविवार के एपिसोड में प्रसारित की जाएगी।
हरिपुर नवादा निवासी जोया खान को बचपन से डांस का शौक रहा, लेकिन वह इसे कॅरियर में बदल नहीं सकी। अब चार बच्चों की मां जोया को डीआईडी में हुनर दिखाने का मौका मिला तो उनके कदम बढ़ निकले। पति आमिर अहमद ने भी जोया को पूरी मदद की। अब देशभर के लाखों प्रतियोगियों को पछाड़ने के बाद जोया शो के टाप 100 में जगह बना चुकी है। मेगा राउंड में प्रदर्शन उनका आगे का रास्ता तय करेगा। शो की जज और कोरियोग्राफर फराह खान कई बार जोया की तारीफ कर चुकी हैं। जोया के पति आमिर ने बताया कि वह बद्रीपुर में वेल्डिंग का काम करते हैं। जोया इन दिनों मुंबई में मेगा राउंड की तैयारी कर रही हैं।

मुश्किल रहा सफर
डीआईडी सुपरमॉम में कई प्रतिभागी नृत्य का भरपूर प्रशिक्षण लेेने के बाद मंच पर उतरी हैं। लेकिन जोया ने कहीं ट्रेनिंग नहीं ली है। आमिर ने बताया कि चार बच्चों में मसरूफ रही जोया ने जब भी वक्त मिला, घर पर ही डांस की प्रैक्टिस की। डीआईडी में पहुंचने का उनका यह सफर मुश्किलों भरा रहा, लेकिन बीमार होने के बावजूद उसने अपने जज्बे के बूते जजेज का दिल जीता है।

Related posts