सुधेड़ के बाशिंदों को मिलेगी सड़क सुविधा

धर्मशाला। सुधेड़ के बाशिंदों को जल्द ही सड़क सुविधा मिलने वाली है। कालापुल के समीप आंखनखोला-वाया धार इलाके से सुधेड़ पंचायत को सड़क से जोड़ने की योजना है। वन विभाग ने सड़क निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत क्लीयरेंस प्रदान कर दी है। हरी झंडी मिलने के उपरांत अब लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। 1.05 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होगा।
इसके लिए इसी माह के अंत में टेंडर आमंत्रित करने का फैसला लिया गया है। इस सड़क के बनने से इलाके के सैकड़ों लोगों को घर द्वार पर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पर्यटन नगरी मैकलोडगंज से पठानकोट के लिए वाया चड़ी-घरोह होकर गुजरने के लिए भी यह मार्ग शॉर्ट कट रास्ते के तौर पर प्रयोग किया जा सकेगा। इससे कोतवाली बाजार में लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी लोगों को सुविधा मिल सकेगी। वैसे इस मार्ग का सीधा लाभ सुधेड़ की बाशिंदों को ही मिलेगा। सड़क सुविधा के अभाव में यहां के स्थानीय लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मीलों पैदल सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
लोनिवि धर्मशाला के एसडीओ विजय शर्मा ने बताया कि सुधेड़ सड़क के लिए वन मंत्रालय से क्लीयरेंस मिल चुकी है। इसके साथ ही लोनिवि को 1.05 करोड़ की मंजूरी भी मिल गई है। इसी माह के अंत में सड़क निर्माण को टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

Related posts