सुजानपुर में बारिश बनने लगी परेशानी का कारण

सुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। हालांकि अभी केवल शुरूआत है। बारिश से करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है। घरों में रखा सामान पानी में भीग गया है। लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश से शहर के वार्ड नंबर तीन में तृप्ता जोशी का मकान पानी से लबालब भर गया है। घर में रखा सामान भी पानी की चपेट में आ गया है। परिवार की दिक्कतें बढ़ गई हैं। साथ लगते कर्मचंद के घर में भी बारिश का पानी घुस गया है। कर्मचंद का भी काफी नुकसान हुआ है। घर के कमरों में रखा सामान पानी से खराब हो गया है।
वार्ड नंबर दो में सुनील कुमार का घर भी बारिश के पानी से भर गया है। घर में रखा खाद्य एवं दूसरा सामान खराब हो गया है। महाजन बस्ती में भी कई घराें में बारिश का पानी घुस गया है। वार्ड तीन में पानी के बहाव से वर्षाशालिका के पास पक्का डंगा धंस गया है। लोगों की मानें तो पानी की उचित निकासी न होने से घरों में पानी घुसा है। नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थलों का जायजा ले लिया है और सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजे की मांग की। उनके साथ उपाध्यक्ष ओंकार स्वरूप और वार्ड पार्षद अनीता और सुनीता भी मौजूद रहे।

Related posts