सुगम-दुर्गम विद्यालयों का निर्धारण दोबारा हो

अल्मोड़ा। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में हुई बैठक में वक्ताओं ने सुगम-दुर्गम विद्यालयों का निर्धारण दोबारा करने की मांग की। उन्होंने कहा राज्य में सुगम विद्यालयों को दुर्गम और दुर्गम विद्यालयों को सुगम दर्शाया गया है।
देहरादून सचिवालय में हुए प्रदर्शन से लौटे प्रदेश अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने बताया कि सचिवालय में मुख्य सचिव सुभाष कुमार के साथ संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता हुई। जिसमें मुख्य सचिव ने जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को एलटी संविलियन संबंधित लंबित मांगों का समाधान शीघ्र करने के लिए शिक्षा सचिव मनीषा पवार को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि यदि जून में शासन द्वारा संगठन से हुआ समझौता लागू नहीं किया तो जुलाई के दूसरे सप्ताह से प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। संगठन पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार करेगा।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जीवन चंद्र अधिकारी ने और संचालन मंत्री गोविंद सिंह सिजवाली ने किया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष शिव दत्त पांडे, डा. विधा कर्नाटक, संजय सिंह बिष्ट, संजय कुमार टम्टा, भुवन जोशी, रश्मि रावत, उषा पाल, शांति पांडे, नारायण सिंह बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, पंकज पांडे आदि मौजूद थे।

Related posts