सीबीआई ने 12 दिन बीत जाने पर भी पेपर लीक मामले की जांच को नहीं भरी हामी

सीबीआई ने 12 दिन बीत जाने पर भी पेपर लीक मामले की जांच को नहीं भरी हामी

शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 17 मई को सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं करती, तब तक पुलिस की एसआईटी तफ्तीश जारी रखेगी।

पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश किए हुए 12 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक इस फर्जीवाडे़ में मामला दर्ज नहीं किया गया है। सीबीआई की ओर से सरकार को हां या ना का जवाब नहीं मिला है। हिमाचल के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भी पेपर लीक हुए हैं लेकिन सीबीआई ने इसकी जांच नहीं की है। ऐसे में सीबीआई की लेटलतीफी से हिमाचल पुलिस की जांच पर भी असर पड़ने लगा है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते 17 मई को सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं करती, तब तक पुलिस की एसआईटी तफ्तीश जारी रखेगी। अब तक इस मामले में 93 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस के पास यह भी जानकारी है कि पेपर लीक मामले में चार सरगनाओं ने इस कार्य को अंजाम दिया है।

अब तक दो किंगपिन का पता लग चुका है। एक गिरोह के किंगपिन को पुलिस ने वाराणसी से पकड़ा है जबकि दूसरे गिरोह का किंगपिन संदीप टेलर पुलिस की पकड़ से बाहर है। हिमाचल के लोगों की निगाहें सीबीआई पर टिकी है कि आखिर कब इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी और इस मामले में संलिप्त सरगनाओं का पर्दाफाश होगा।

Related posts