सीएम केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस वार्ता, ग्रेटर नोएडा में चार के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लॉकडाउन का आज 31वां दिन है। हालांकि अब भी दिल्ली में हालात सुधरते नहीं दिख रहे। तीन दिन बाद गुरुवार को फिर दिल्ली में सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को 128 नए मरीज मिले, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 2,376 मरीज मिले हैं, जिनमें से 50 की मौत हो चुकी है। वहीं, 88 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 808 पहुंच चुकी है। सिर्फ दिल्ली ही एनसीआर के भी सभी क्षेत्रों से नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। बात अगर लॉकडाउन के पालन और सोशल डिस्टेंसिंग की करें तो अब भी इसका उल्लंघन सब्जी मंडियों में जारी है। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
दिल्ली के मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे डिजिटल प्रेस कांंफ्रेंस करेंगे। इस प्रेस वार्ता में वह दिल्ली में गंभीर हो रही स्थिति पर बात करेंगे।

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में लॉकडाउन उल्लंघन मामलेे में चार पर केस दर्ज
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक वाहन सीज किया।

पक्षियों के लिए लोग आ रहे आगे
लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में जब इंसानों को खाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है ऐसे में पक्षियों का क्या हाल होगा यह सोचा जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ लोग पक्षियों का पेट भरने के लिए आगे आ रहे हैं।

गाजीपुर और आजादपुर सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का हुआ उल्लंघन
दिल्ली के गाजीपुर सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते हुए दिखे। वहीं दिल्ली की ही आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर भी सामाजिक दूरी का उल्लंघन होते हुए देखा जा सकता है। 21 अप्रैल से मंडी 24 घंटे खुल रही है।

ओखला सब्जी मंडी में आ रहे कम ग्राहक
दिल्ल में लॉकडाउन के दौरान ओखला सब्जी बाजार में शुक्रवार सुबह कुछ ही ग्राहक दिखे। एक ग्राहक ने कहा, ‘कल से रमजान शुरू होने वाला है उसके के लिए मैं यहां एक सप्ताह की सब्जी लेने आया हूं क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से घरों से बार-बार निकलना ठीक नहीं है। रमजान में हम घर पर ही नमाज पढे़ंगे।

Related posts