अंब (ऊना)। उपमंडल के अकरोट में दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। वारदात में एक गुट के सदस्य ने व्यक्ति के सिर पर दराटी से वार कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। घटना में चार महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार एवं मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकरोट निवासी पवन कुमार एवं चिरंजी लाल के परिवार में कई दिन से किसी बात को लेकर तनातनी चल रही थी। इसी के चलते बुधवार की शाम को दोनों परिवारों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने घरों से हथियार निकाल कर एक दूसरे पर वार कर दिए। वारदात में एक शख्स ने पवन कुमार के सिर पर दराटी दे मारी। जिस कारण पवन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। वहीं, उसकी पत्नी तृप्ता देवी एवं अक्षय कुमार को भी चोटें आई हैं। उधर, चिरंजीलाल एवं उसकी पत्नी राणो देवी एवं उसकी पुत्री प्रिया के सिर पर भी चोटें आई हैं। बाद में सभी को घायलावस्था में 108 की मदद से खंड चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। उधर, डीएसपी अंब मदन कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों परिवारों के सदस्यों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...