
नाहन (सिरमौर)। प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पद के चुनावों के मद्देनजर रविवार को अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किए गए। रविवार को नाहन से विशाल भारद्वाज ने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र भरा है। जबकि इससे पूर्व जिला सिरमौर से निदेशक पद के लिए सराहां से बलदेव भंडारी, शिलाई से भारत भूषण, राजगढ़ से प्रेम चंद चौहान, पांवटा से मनींद्र सिंह उर्फ विक्का, पांवटा से त्रिलोक चंद गुप्ता व तोता राम शर्मा आदि छह उम्मीदवार पहले ही अपना नामांकन पत्र संबधित विभाग के पास दाखिल कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, बिलासपुर, चंबा आदि जिलों में यह चुनाव होने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर रविवार तक नामांकन पत्र भरे जाने थे। इस बीच 12 अप्रैल तक नाम वापस लेने के साथ-साथ 8 से 10 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद आगामी 23 अप्रैल को निदेशक पद के चुनाव के साथ-साथ उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि जिला सिरमौर में चुनावों में 94 कोआपरेटिव सोसाइटियों के प्रतिनिधि व सहकारी बैंक के व्यक्तिगत रूप से 32 सदस्य सहित कुल 126 मतदाता मतदान करेंगे।
उधर इस संदर्भ में सहायक पंजीयक सहकारी सभा जिला सिरमौर भरत सिंह कायत ने बताया कि रविवार को अंतिम दिन सहित अभी तक कुल 7 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 23 अप्रैल को नाहन में मतदान के दिन सभी मतदाताओं को उनका किसी भी तरह का फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा।