सिद्धू सिख नहीं हैं’

अमृतसर: अकाल तख्त के जत्थेदार गुरबचन सिंह ने कहा है कि सांसद नवजोत सिंह सिद्धू सिख नहीं हैं। उन्हें अकाल तख्त पर तलब किया जा सकता है या नहीं, इस बारे तख्तों के सिंह साहिबान गहन विचार करेंगे।

सिंह साहिबान के गहन विचार-विमर्श के बाद ही उन्हें तलब करने अथवा नहीं करने बारे कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। जल्दबाजी में उन्हें तलब करने संबंधी कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।

जत्थेदार ने कहा कि सिद्धू सम्पूर्ण सिख नहीं हैं क्योंकि उनका स्वरूप सिख परम्परा, सिद्धांत व मर्यादा पर खरा नहीं उतरता है, इसलिए यह देखना जरूरी होगा कि वह तलब योग्य हैं या नहीं। वह हिंदू धर्म में ज्यादा विश्वास रखते हैं। हवन-यज्ञ में शमूलियत करते हैं। जनेऊ धारण करते हैं। उनके सभी कर्म सिख मर्यादा के विपरीत हैं।

Related posts