सामान्य शिक्षा के साथ छात्रों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

सामान्य शिक्षा के साथ छात्रों को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

सोलन। विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ तकनीकी शिक्षा की जानकारियां देने के लिए 15 और स्कूलों में वोकेशनल विषय शुरू किया जाएगा। एसएमसी की मांग पर इसका प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने निदेशालय को भेजा है। संबंधित स्कूलों में इस सत्र से ही वोकेशनल कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान में जिला के 97 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं, जिसमें 9051 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

अब जिन स्कूलों में वोकेशनल विषय शुरू करने हैं, उनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झाड़माजरी में आईटी, डूमेहर स्कूल में इलेक्ट्रॉनिक्स, मांगू स्कूल में ऑटोमोबाइल, दाड़वा में हेल्थकेयर, सनावर में हेल्थकेयर, लगदाघाट में हेल्थकेयर, चमधार में हेल्थकेयर, चेवा में पर्यटन, ककड़हट्टी में ऑटोमोटिव, डोली में कृषि, दानोघाट और गाईघाट में इलेक्ट्रॉनिक, मांजू में हेल्थकेयर, कुठाड़ में टूरिजम एंड हॉस्पिटेलिटी, सुबाथू स्कूल में ब्यूटी एंड वेलनेस शामिल हैं।

विद्यार्थी की मर्जी होगी कि उन्होंने इन विषयों में पढ़ाई करनी है या नहीं। इसी के साथ उन्हें रिटेल मैनेजमेंट और अन्य विषयों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वहीं, कौशल विकास और स्किल डेवलपमेंट आदि के बारे में भी बताया जाएगा। उधर, शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी बताया कि 15 नए स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

Related posts