साइकिल रैली से ट्रैफिक कम करने का संदेश

शिमला। राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने और पर्यावरण संरक्षण, युवा शक्ति को स्वस्थ रखने का संदेश देने के लिए शनिवार को आशादीप संस्था के आईसीई क्लब ने दो दिन की साइकिल रैली का आयोजन किया। 40 साइकिल सवारों की रैली को रणजी टीम के पूर्व कप्तान विजय सैन ने रिज मैदान से फ्लैग आफ किया। साइकिल सवार रिज से मशोबरा, मूलकोटी, बसंतपुर होते हुए शाम को सुन्नी में ठहराव करेंगे। 110 किलोमीटर के इस सफर को दो दिन में पूरा किया जाएगा। साइकिल सवार रविवार को रिज मैदान में पहुंचकर रैली को पूरा करेंगे। रैली के साथ दो बचाव दल और एंबुलेंस टीम भी नजर रख रही है।
संस्था के अध्यक्ष सुशील तनवर ने बताया कि 2012 से आईसीई क्लब साइकिल का शहर में आवाजाही के लिए इस्तेमाल में लाए जाने को लेकर जागरूक कर रही है। साइकिल को आवाजाही का माध्यम बनाए जाने से शहर प्रदूषण मुक्त होगा, शहर की जाम की समस्या कम होगी व युवा स्वस्थ रहेंगे। उनके इन प्रयासों से प्रयासों से दो दर्जन सदस्य साइकिल को इस्तेमाल करने लगे हैं। रैली में कुनाल, अमित, ऋषि कौशल, मानिक तला, सौरव सहित चालीस लोग हिस्सा ले रहे हैं।

Related posts