सांसद ने किया मार्ग का लोकार्पण

घाट (चमोली)। गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र में नवनिर्मित थिरपाक-कांडई और बचरक-सैंजी मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। साथ ही बछेर-टेड़ा खन्साल मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया। सांसद ने अधिकारियों को थिरपाक-कडाई, मोलागाड़-मटई, कांडई-पगना, मोलागाड़-सेमा-बैरासकुंड और कांडई-माणखी मोटर मार्गों को आपदा के दौरान भी चाक-चौबंध रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक डा. जीतराम, कांग्रेस जिला महामंत्री कर्ण सिंह नेगी, ब्लाक अध्यक्ष सुखवीर रौतेला, प्रीतम सिंह, वीरेंद्र रावत, सुशील कठैत, देव सिंह, सबर सिंह, राकेश पुरोहित, भवान सिंह, राकेश पुरोहित आदि मौजूद थे।

Related posts