नेशनल इन्वेस्टिगेश एजेंसी (एनआईए) ने अमृतपाल सिंह को सांसद की शपथ लेने की इजाजत दे दी है। खालिस्तान समर्थक एवं वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव जीता था। वह अभी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल ने अभी तक सांसद की शपथ नहीं ली है। वहीं पंजाब के अन्य 12 सांसदों ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ले चुके हैं।
खडूर साहिब लोकसभा सीट पर अमृतपाल सिंह ने 4,04,430 मतों के साथ जीत हासिल की। 2024 के लोकसभा चुनावों में अमृतपाल सिंह के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा थे, जिन्हें 2,07,310 वोट मिले थे।