ऊना। जिला ऊना में केबल टेलीविजन रेगुलेशन एक्ट, 1995 की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी और जिले में केबल आपरेटरों के लिए दूरदर्शन के कम से कम दो राष्ट्रीय चैनलों डीडी नेशनल एवं डीडी न्यूज के अतिरिक्त एक प्रादेशिक चैनल का प्रसारण किया जाना अनिवार्य होगा। यह बात उपायुक्त अभिषेक जैन ने वीरवार को जिले के केबल आपरेटरों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में एसपी खुशहाल शर्मा सहित जिला स्तरीय निगरानी समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। जैन ने कहा कि यदि जिला स्तरीय निगरानी समिति के संज्ञान में यह शिकायत आती है कि कोई केबल आपरेटर अनिवार्य निर्धारित चैनलों का प्रसारण नहीं कर रहा है या खराब सिनल के कारण इलाका वासियों को उक्त प्रसारण न तो उचित प्रकार से दिखाई पड़ रहा है और न सुनाई पड़ रहा है तो समिति प्राधिकृत अधिकारी के माध्यम से केबल नेटवर्क को उचित रूप से उनका प्रसारण सुनिश्चित करने के निर्देश दे सकती है और धारा-11 के तहत अपेक्षित अनिवार्य कार्रवाई भी कर सकती है। डीसी ने जिले के कुछ भागों में शिमला दूरदर्शन का प्रसारण साफ न होने की शिकायत का संज्ञान लिया और कहा कि यदि भविष्य में केबल आपरेटर शिमला दूरदर्शन का साफ प्रसारण सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी किस्म की असुविधा न हो।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...