
रोहड़ू। डीसी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले से पहले बाजार की सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। डीसी ने सोमवार को राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डीसी ने कहा हर साल मेले के बेहतर आयोजन के प्रयास होने चाहिए। इसके लिए सभी उप कमेटियां अपनी जिम्मेवारियां सही प्रकार से निभाएं। बैठक में तय किया कि मेले के दौरान यदि कोई कलाकार मंच पर नशे की हालात में पाया गया तो कमेटी उसका कार्यक्रम बिना किसी शर्त रद कर सकती है। मेले के दौरान महिलाओं के लिए भी अलग से गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी उप कमेटियों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे मेले के लिए दस हजार रुपये की राशि जुटाएं। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि बाजार में मेले के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएं। इसके लिए डीसी शिमला कार्यालय से पचास हजार रुपये की राशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिकड़ी पुल से ब्लाक तक तथा कोर्ट रोड को पार्क तक पक्का किया जाए। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान रोशन बांष्टू ने बैठक में मांग रखी कि बाजार में दुकानों के सामने स्टाल नहीं लगने दिए जाएंगे। बैठक में एसडीएम वाईपीएस वर्मा, डीएसपी राजकुमार चंदेल, नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमार नीटू, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ईश्वर दास छवारू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र खुराना, भगत सिंह ठाकुर, दिनेश चौहान, सोहन लाल चौहान, सुख देव चौहान, जोगिंद्र चौहान, महिला कांग्रेस से गीता नेगी, किरण दत्ता, पुष्पा काल्टा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रोशन बांष्टू, हेम चंद चौहान, हीरा लाल तेगटा, सुरेश नागटा, दिग्विजय काल्टा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।