सहायक मैनेजर ही निकला लूटपाट का सरगना

नई दिल्ली। मुथूट फाइनेेंस के सहायक मैनेजर ने ही अपने सहयोगियों के साथ सोने का आभूषण लूटने की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में मुथूट के दो कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 2.6 किलोग्राम सोना और दस लाख रुपये मिले हैं। जिला पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार ने बताया कि 30 मई को मुथूट फाइनेंस के करोलबाग शाखा में काम करने वाले कर्मचारी कोंडली निवासी गिरीश ने लूटपाट की शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह सहायक मैनेजर न्यू रंजीत नगर निवासी श्रीजीत के साथ लाजपत नगर स्थित मुथूट के कार्यालय में गया था। जहां से छह किलो सोने का आभूषण लेकर दोनों आ रहे थे। श्रीजीत के पास 2.6 किलो सोना था जबकि उसके पास 3.4 किलो सोना था। जब दोनों देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर उससे बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो आसपास के लोगों ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गिरीश से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि सहायक मैनेजर श्रीजीत, संदीप खत्री और अमित के साथ मिलकर लूटपाट की साजिश रची। कार्यालय के पास उसने बैग अमित को सौंप दिया। जहां से अमित ने बैग को संदीप के हवाले कर दिया।
पुलिस ने श्रीजीत और अमित को गिरफ्तार कर लिया। बाद में रोहिणी से संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस को 50 हजार रुपये मिले। संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने हौजकाजी स्थित एक मकान से 10 लाख रुपये और 2.6 किलोग्राम सोने का आभूषण बरामद कर लिया। जांच में पता चला है कि कुछ आभूषण को संदीप ने बेच दिया है, जिसकी बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है।

Related posts