अंब (ऊना)। क्षेत्र के अंदोरा स्थित सहकारी सभा के पूर्व सचिव के खिलाफ एक व्यक्ति से निर्धारित ब्याज से अधिक वसूल किए जाने के चलते धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पूर्व सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। गुरवचन सिंह पुत्र बांका राम निवासी अंदोरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने 11 वर्ष पूर्व सोसायटी से कर्ज लिया था। वर्ष 2004 में सभा के तत्कालीन सचिव ने मूल और ब्याज के रूप में 25 हजार रुपए वसूल कर लिए। लेकिन, हाल ही में जब उन्होंने आईटीआई के तहत अपने सालों पुराने कर्ज के खाते के संदर्भ में सूचना हासिल की तो पता चला कि सहकारी सभा के प्रति उनकी देनदारी लगभग 23,840 रुपए बनती थी। लेकिन, आरोपी सचिव ने उनसे 1260 रुपए ब्याज के रूप में फालतू ही वसूल कर लिए थे। डीएसपी अंब मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरवचन सिंह की शिकायत और कोर्ट के आदेशों पर पुलिस ने अंदोरा सहकारी सभा के पूर्व सचिव अशोक कुमार पुत्र परस राम निवासी अंदोरा के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...