गगरेट/हरोली (ऊना)। दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं ने ससुरालियों की दहेज प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस थाने में दस्तक दी है। पुलिस ने दोनों महिलाओं की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गगरेट थाना के अधीन बवेहड़ निवासी प्रतिभा मुंजाल पुत्री सुभाष चंद ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी वर्ष 2010 में हैवोवाल रोड लुधियाना में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोग दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित करने लग गए। आए दिन पैसों को लेकर उससे मारपीट करने लगे। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। उधर, हरोली थाना के अधीन शैलजा निवासी कर्मपुर मौजा पालकवाह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी 9 वर्ष पहले पालकवाह में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसका पति एवं ससुराल पक्ष के अन्य लोग उसके साथ बिना किसी कारण से मारपीट करने लग पडे़। जिससे वह काफी परेशान चल रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों के संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...