सरहदों की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से गूंजा

नालागढ़ (सोलन)। बघेरी हत्याकांड के बाद पड़ोसी राज्यों की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस की मासिक अपराध बैठक में मामला प्रमुखता से गूंजा। सीमाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने और पड़ोसी राज्यों के शरारती तत्वों को रोकने के लिए पुलिस ने बैठक में कई उपायों पर चर्चा की और ठोस रणनीति तैयार की।
शनिवार को जिला पुलिस बद्दी की मासिक बैठक एसपी बद्दी एस अरूल कुमार की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय परिसर नालागढ़ के सभागार में हुई। बघेरी में 3 अप्रैल की रात्रि को हथियारों से लैस युवकों के टोल टैक्स बैरियर इंचार्ज की हत्या के बाद पुलिस काफी चौकस हो गई है और पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो उठी है। एसपी ने कहा कि सीमाओं की चौकसी को बढ़ाया जाएगा और पेट्रोलिंग अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।

पंजीकरण मुहिम होगी तेज
एसपी ने कहा कि बैरियरों पर पुलिस की चौकसी को और बढ़ाया जाएगा। बैरियरों पर लगे कर्मचारियों की वेरिफिकेशन की मुहिम तेज की जाएगी। सीमाओं से गुजरने वाले शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस वर्दी व बिना वर्दी के भी गश्त करेगी और संदिग्ध के अंदेशा होने पर तुरंत उसे हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह संदिग्ध की तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके।

लंबित मामले निपटाएं, कार्य क्षेत्र की व्यवस्था सुधारे
डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी नालागढ़ व थाना व चौकी प्रभारियों को एसपी ने लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने और अपने-अपने कार्य क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सुचारु बनाने के साथ यातायात पर नियंत्रण और संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई करें। रात्रि गश्त को और मजबूत बनाएं।

Related posts