सरयू में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं

चंपावत। बीएडीपी योजना के तहत साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से सरयू नदी में आयोजित छात्राओं का पांच दिनी रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण का समापन करते हुए जिला विकास अधिकारी पीके उपाध्याय ने कहा कि चंपावत जिले की सरयू नदी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में रोजगारपरक बन सकते हैं।
प्रतिभागी छात्राओं ने निगम के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और प्रशिक्षण अवधि एक माह तक किए जाने की मांग उठाई। प्रशिक्षणार्थी शीला फर्त्याल, प्रीति ढेक, करिश्मा, शांति आर्या, चांदनी आदि ने डीडीओ को इस संबंध में पत्र भी सौंपा। समारोह का संचालन करते हुए निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरुरानी ने बताया कि इन दिनों सरयू नदी का लेबल बढ़ा हुआ है जो राफ्टिंग के लिए बेहद अनुकूल है। उनके अनुसार निगम ही जिले में एकमात्र सरकारी संस्था है जो रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण देता है। इस मौके पर रिवर गाइड अरविंद नेगी, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पदम सिंह आदि ने भी विचार रखे।

Related posts