सरकार ने सौ दिन में ही खोई अपनी चमक : बिंदल

नाहन (सिरमौर)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कांशीवाला स्थित अंबेडकर भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव बिंदल ने ऐलान किया कि लोकसभा चुनावों में जिले की पांचों सीटों से भाजपा बढ़त बनाएगी। देश में नरेंद्र मोदी को लेकर मतदाताओं ने मन बना लिया है।
उन्हाेंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केवल सौ दिनों में ही अपनी चमक खो दी है। विधानसभा में विपक्ष की ओर से उठाए गए जनहित के मुद्दों पर कोई तर्कसंगत जवाब नहीं देने से साफ है कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए तैयार नहीं थी। विधानसभा की पहली पंक्ति में बैठे आधे दर्जन मंत्री एक-दूसरे की टांग खींचते हुए देखे गए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए यमराज है यह भाजपा नहीं खुद कांग्रेस के प्रवक्ता कह रहे हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं राजस्थान के विधानसभा चुनावों के नतीजे को देखते हुए केंद्र की यूपीए सरकार इस वर्ष नवंबर तक विधानसभा चुनाव करवा सकती है इसलिए एक-एक कार्यकर्ता को संकल्प लेना होगा।
नाहन निर्वाचन क्षेत्र के 13 पुलों की डीपीआर एवं नाहन में सीवरेज की समस्या को उठाने के बाद उसे प्रदेश सरकार ने स्वीकृति के लिए केंद्र को भेज दिया है। यदि कांग्रेस सरकार ने नाहन की उपेक्षा की तो वह जनता के साथ सड़कों में उतरकर आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गुप्ता, डॉ. स्नेह गर्ग, देवेंद्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिला महामंत्री विनोज शर्मा, राकेश गर्ग, ओपी सैणी, दिगंबर सिंह, उपाध्यक्ष सौरभ ठाकुर, प्रीतमोहन शर्मा, प्रदीप विज, लाल सिंह चौहान, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष विक्रम वर्मा, महिला मंडल की अध्यक्ष रेखा तोमर, निति अग्रवाल, शशि दुग्गल, मोहिनी गुप्ता, मोना तोमर आदि मौजूद थे।

Related posts