सरकार ने सशर्त तीनों सीमेंट प्लांटों में उत्पादन को दी मंजूरी

शिमला

सीमेंट प्लांट
हिमाचल में उद्योग जिला प्रशासन को अंडरटेकिंग देने के बाद ही उत्पादन कर पाएंगे। प्रदेश के तीन सीमेंट प्लांटों ने यह अंडरटेकिंग दे दी है और सरकार ने कंपनियों को सशर्त उत्पादन की मंजूरी दे दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। उचित दूरी बनाकर ही काम किया जा सकेगा। इससे पहले कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। अगर किसी कर्मचारी को बुखार होगा तो उसे तत्काल घर भेजना पड़ेगा।
उद्योगों को यह अंडरटेकिंग देनी अनिवार्य है कि कोरोना वायरस के खतरों से बचने के लिए केंद्र और स्वास्थ्य विभाग के जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए उद्योगों में उत्पादन किया जाएगा। कर्मचारियों की तैनाती भी इन निर्देशों के अनुसार ही होगी। इससे पहले फार्मा उद्योगों से भी दवाओं का उत्पादन शुरू करने से पहले यही अंडरटेकिंग मांगी गई थी।  राज्य के उद्योग निदेशक हंस राज शर्मा ने बताया कि प्रदेश के तीन सीमेंट उद्योगों एससीसी, अंबूजा और अल्ट्राटेक ने जिला प्रशासन को अंडरटेकिंग दी है। इसके बाद सरकार ने तीनों उद्योगों को उत्पादन की मंजूरी दे दी है। जिला प्रशासन ने अफसरों की कमेटी तैयार की है, जो सभी उद्योगों में निगरानी रखेगी।

 

Related posts