
हिमाचल सरकार का विचार हरिद्वार और गुजरात में भी हिमाचल सदन बनाए जाएंगे। दोनों ही जगह जमीन की तलाश की जा चुकी है। नई दिल्ली के द्वारका में इस साल के अंत तक 150 कमरों का नया भवन तैयार हो जाएगा। चंडीगढ़ में भी एक और भवन बनाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है। इसी तरह पंचकूला को लेकर भी विचार हो रहा है। प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।
इसी तरह गुजरात में भी एक-दो जगह पर जमीन देखी जा चुकी है। गुजरात में भी प्रदेश से लोग घूमने जाते हैं या अपने व्यावसायिक कारणों से पहुंचते हैं तो वहां पर भी हिमाचलवासियों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। नई दिल्ली के द्वारका में 150 कमरों का नया भवन जब बनकर तैयार होगा तो नई दिल्ली में मौजूदा हिमाचल सदन और हिमाचल भवन का भार भी कम होगा। चंडीगढ़ में हिमाचल भवन चंडीगढ़ पहले से ही अच्छे से चल रहा है। चंडीगढ़ में दूसरे भवन को बनाने के लिए जमीन की तलाश चल रही है।