चैलचौक (मंडी)। पेंशनर संघ सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश है। पेंशनरों की वर्षोें से चली आ रही मांगों को पूरा करने के बजाय सरकार महज मरहम ही लगाती आ रही है। यह बात हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ की बैठक में उठी। बैठक जिला मुख्य सलाहकार डा. अमर नाथ शर्मा की अध्यक्षता में बगस्याड़ में हुई। इसमें सरकार की अनदेखी तथा पेंशनराें की समस्याओं पर चर्चा हुई। चच्योट खंड के प्रधान रणजीत सिंह ने कहा कि पेंशनर संघ सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश है। खंड प्रधान ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर सभी भत्ते एवं पेंशन लाभ देने की बात कही थी, लेकिन आज दिन तक पेंशनराें की मांगें सिरे नहीं चढ़ सकी हैं। संघ ने सरकार से पेंशनरों की मांगाें को पूरा करने की मांग की। साथ ही आग्रह किया कि पूर्व सैनिकों की विधवाआें को केंद्र सरकार के आदेशाें के मुताबिक राज्य सरकार पेंशन प्रदान करे। इस मौके पर संघ के सदस्य कामेश्वर तथा खीमा राम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सचिव मिल्खी राम, कोषाध्यक्ष सूरत राम, चंद्रमणि, खेम चंद, लक्ष्मी आर्य, नानक चंद, बुद्धि राम, ग्याहरू राम, कर्म सिंह व जालम सिंह आदि मौजूद थे।
Related posts
-
वॉल्वो बस और कार में हुई भयंकर भिंडत, तीन लोग गंम्भीर रूप से घायल
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत जमानाबाद-इच्छी चौक पर एक कार और वोल्वो बस में टक्कर... -
प्रदेश में स्थित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी पेपरलेस, कार्य में रहेगी तेज़ी और पारदर्शिता
अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (एएमआरयू) नेरचौक पूरी तरह से पेपरलेस होगा। इससे तुरंत हर चीज... -
हिमाचली युवाओ में तेज़ी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, जानिए क्या है विशेषज्ञ की राय ?
हिमाचल प्रदेश के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। गलत खानपान इसका सबसे...