कुल्लू। जिला के सरकारी कालेजों में दाखिला प्रक्रिया 12 जून से आरंभ होगी। पहले दाखिले 11 जून से आरंभ होने थे लेकिन महाराणा प्रताप जयंती का अवकाश घोषित होने से इसे एक दिन आगे सरका दिया है। जिला के सबसे बड़े कालेज कुल्लू में दाखिले को लेकर कालेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कालेज में रैगिंग न हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस साल प्रथम वर्ष का दाखिला सेमेस्टर सिस्टम के तहत होगा। 12 से 21 जून तक छात्र-छात्राएं कालेज में प्रवेश ले सकते है। इसके बाद 30 जून तक लेट फीस ली जाएगी। एक जुलाई से कालेज में नियमित रूप से कक्षाएं आरंभ होंगी। जिला के सबसे बड़े कुल्लू कालेज के अलावा डिग्री कालेज आनी, बंजार और हरिपुर में भी इसी दिन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होगी। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कालेज छात्र संगठनों ने गाइडेंस ब्यूरो स्थापित करने को लेकर कमर कस ली है। कुल्लू कालेज में हर साल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। बीते साल कुल्लू कालेज 4200 विद्यार्थी अध्ययनरत थे।
प्रिंसिपल डा. धनेश्वरी शर्मा ने कहा कि 12 जून से कालेज में नए सत्र के दाखिले शुरू होंगे। इसको लेकर तैयारियां कर ली हैं। कालेज में रैगिंग जैसी घटना न हो इसके लिए भी टीम का गठन किया जाएगा।