समस्याएं हल न हुईं तो आंदोलन करेंगे बिजली कर्मचारी

कर्णप्रयाग। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ (एटक) की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर शीघ्र समस्याओं के निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। संगठन के अध्यक्ष डीपी जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों को वर्दी वितरित करने, लाइनमैन के रिक्त पदों को संविदा से भरने, कर्मचारियों के यात्रा देय भत्तों में हो रही कटौती को समाप्त करने, बिजली घरों पर लगे हाइपावर के ट्रांसफार्मरों की समय-समय पर टेस्टिंग कराने आदि मांगों पर चर्चा की गई। मांगों का ज्ञापन विद्युत वितरण खंड गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता को भी प्रेषित किया गया। संगठन के खंडीय सचिव एसएम सेमवाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर उच्चस्तर पर अगर शीघ्र कार्रवाई न की गई, तो समस्त कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में डीपी जोशी, वीपी चमोली, एचएस नेगी और पीसी गैरोला आदि मौजूद थे।

Related posts