नाचनी। पोल से गिरकर मारे गए लाइनमैन के परिजनों को बिजली ठेकेदार और विभाग ने मदद पर सहमति जताई। इस समझौते के बाद पीड़ित के परिजनों और गांव के लोगों ने शुक्रवार देर शाम को प्रदर्शन वापस लिया। ठेकेदार और विभागीय कर्मियों ने अपने स्तर से दो लाख रुपये जुटाकर पीड़ित के परिजन को दिए। साथ ही बीमा आदि की रकम को भी जल्द दिलाने की बात कही गई।
तेजम निवासी प्रेम राम (43) पुत्र कालू राम की बृहस्पतिवार को नाचनी पुलिस चौकी के पास पोल से गिरने से मौत हो गई थी। मरने वाला व्यक्ति बिजली विभाग के ठेकेदार का लाइनमैन था। इससे पूर्व मृतक के भाई खुशाल राम, ग्राम प्रधान कमला देवी और गांव के लोगों ने शुक्रवार को घंटों नाचनी में प्रदर्शन किया। मृतक प्रेम राम का तेजम में संस्कार कर दिया गया। प्रेम के परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।