सबकी नजरों से बचकर तिहाड़ से निकले श्रीसंत

नई दिल्ली। आईपीएल मैच फिक्सिंग के आरोप में तिहाड़ में बंद श्रीसंत, अंकित चव्हाण समेत सभी आरोपियों को सबकी नजरों से बचते-बचाते तिहाड़ से निकाला गया। इनके परिजन दोपहर में ही पहुंच गए थे, लेकिन सभी मीडिया से दूरी बनाए थे।
मीडियाकर्मी व स्थानीय लोग श्रीसंत, अंकित चव्हान व अन्य आरोपियों को देखने के लिए तिहाड़ के गेट पर खड़े थे। कुछ देर में सूचना मिली कि जेल मुख्यालय द्वार से सभी आरोपियों को जेल से बाहर निकाला जाएगा। इसके बाद सभी लोग वहां पहुंच गए। इस बीच आरोपियों को किस गेट से निकाला जाएगा, यह अंतिम समय तक गुप्त रखा गया। जब भी मुख्यालय से कोई गाड़ी निकलती मीडिया कर्मियों के कैमरे का फ्लैश चमकने लगता, लेकिन फिर पता चलता कि इसमें श्रीसंत नहीं है।
तिहाड़ जेल के कानून अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि श्रीसंत व अंकित समेत सभी आरोपियों को जेल से रात 8.10 बजे निकाला गया। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश की प्रति शाम करीब छह बजे मिली थी। उसके बाद कानूनी और जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी करने में दो घंटे का समय लगा। सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपियों को जेल से बाहर निकाला गया।

Related posts