सफेदे के कटे 7 में से 2 पेड़ों की लकड़ी है गायब

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा में अवैध सफेदे के कटान मामले में आईपीएच विभाग ने मामला दर्ज करवा दिया है। विभाग की भूमि से कटे 7 पेड़ों में से 2 पेड़ की लकड़ी मौके से गायब पाई गई है। मंगलवार को वन व आईपीएच विभाग के कानूनगो ने संयुक्त रुप से मौके पर डिमारकेशन भी की है।
पांवटा के शमशेरपुर में एक ठेकेदार पर अवैध रुप से सफेदे के पेड़ काटने का आरोप हैं। करीब 54 पेड़ मलकीयत भूमि पर से व 7 पेड़ सरकारी भूमि से काट दिए। जबकि इस बारे जिला प्रशासन व नप कमेटी से अभी कोई एनओसी जारी नहीं हुई थी। विगत सोमवार को आरओ पांवटा राम कुमार वर्मा की टीम ने अवैध कटान पर संज्ञान लिया।
टीम सहित मौके पर जाकर कार्य रुकवाया। सरकारी भूमि से काटे पेड़ की लकड़ी को कब्जें में लिया है। आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता महेश शर्मा के संज्ञान में मामला लाया गया। विभाग के सहायक अभियंता सुमीत बिमल कटौच ने इस बारे पांवटा थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि विभाग की भूमि से सफेदे के 7 पेड़ कटे हैं। इनमें कटे हुए 5 पेड़ सफेदे पेड़ ही मौके पर है। दो पेड़ की लकड़ी मौके पर नहीं पाई गई है। इस बारे थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
उधर, डीएसपी पांवटा नरवीर सिंह राठौर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आईपीएच विभाग ने शिकायत दर्ज करवाई है। सफेदे के पेड़ कटान मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(बाक्स)….
अवैध कटान मामले में नोटिस जारी: ईओ
3 दिनों के भीतर मांगा कटान बारे जवाब
पांवटा साहिब (सिरमौर)। नगर परिषद कमेटी पांवटा के कार्यकारी अधिकारी सुशील मितल ने कहा कि अवैध सफेदे पेड़ कटान मामले में नोटिस जारी किया है जिसमें जवाब देने को 3 दिनों का समय दिया है। नप कमेटी के ईओ ने कहा कि आईटीआई के समीप वाली भूमि से सफेदे के पेड़ कटे हैं।

Related posts