नई दिल्ली: यूपीए 2 सरकार खाद्य सुरक्षा बिल जल्द लाने के मूड में है। सूत्रों के अनुसार सरकार आज कैबिनेट की बैठक में खाद्य सुरक्षा बिल प्रस्ताव रख सकती है और इस बार सरकार विपक्ष के विरोध को नजरअंदाज करने के मूड में भी लग रही है। सूत्रों के अनुसार अब समाजवादी पार्टी भी खाद्य सुरक्षा बिल प्रस्ताव के विरोध में उतर आई है।
इससे पहले एनसीपी ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया था। सपा ने कहा कि वह किसी भी हाल में इस बिल को पास नहीं होने देगी और इसका विरोध करेगी। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर बिल का प्रस्ताव आया तो हम केंद्र से समर्थन वापिस ले लेंगे।
यूपीए सरकार के खाद्य सुरक्षा बिल पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी निशाना साधा है। सूरत में मोदी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल महज चुनावी शिगूफा है