
सोलन। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थापना दिवस पर स्थानीय कालेज में बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओं से सत्य और अहिंसा के पथ पर चलने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संगठन कार्यकर्ता स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन मूल्यों का अनुसरण करने की कोशिश करेंगे। रंग, भेद और जाति से ऊपर उठ कर कार्य करेंगे। बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे संगठन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सूर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं एससीए अध्यक्ष मनीष भगनाल ने बताया कि एनएसयूआई एक मात्र ऐसा संगठन है जो छात्रों के हित के लिए कार्य करता है। इस मौके पर कैंपस अध्यक्ष गगन ठाकुर, उपाध्यक्ष अलोम, पारूल, ज्योति, तारिशा, यजुपंत, विवेक, राकेश, नीरज, अर्जुन, लवीना, गीतू, सिमसिम, संदीप, मुकेश, जाल्टा, अश्विल और हर्ष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
20 को ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की बैठक
सोलन। डिग्री कालेज सोलन ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की बैठक 20 अप्रैल को आयोजित होगी। यह जानकारी कालेज प्रधानाचार्य डा. रीना तनवर ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। कालेज के सभी पुराने विद्यार्थियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है।