सड़क हादसे में देहरादून के आधा दर्जन लोग घायल

पांवटा साहिब (सिरमौर)। रविवार देर रात को माजरा बाईपास के समीप वाहनों की टक्कर हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। घायलों को पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। स्कार्पियों के चालक समेत दो लोग गंभीर बताए जा रहे है। इनकों परिजन उपचार के लिए देहरादून अस्पताल ले गए हैं। माजरा पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक स्कार्पियों यूए07सी 5769 पठानकोट से नाहन पांवटा मार्ग होकर देहरादून जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग-72 पर रविवार को देर रात करीब दो बजे माजरा बाईपास के समीप हादसा हुआ। इसमें स्कार्पियों अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक टाटा 407 वाहन से जा टकराई। हादसे में घायल गांव जाखन, थाना राजपुर जिला देहरादून निवासी स्कार्पियो के चालक राजेश (33), बीसी शर्मा(52), रुपेश (37), समीक्षा थापा (25), सतीश गुरंग (32) व आर्यन (5) घायल हो गए। देर रात एंबुलेंस में घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में घायल वाहन चालक चालक राजेश व बीसी शर्मा को गंभीर चोटें आई है। इसलिए इनको अस्पताल से जिला अस्पताल नाहन रेफर किया गया लेकिन परिजन दोनों गंभीर रूप से घायलों को आगामी उपचार के लिए देहरादून अस्पताल ले गए। हादसे की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस चौकी से आईओ गंगादेव नेगी की टीम मौके पर पहुंची।
उधर, डीएसपी पांवटा नरवीर सिंह राठौर ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि माजरा बाइपास के समीप हादसा हुआ। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts