सड़क पर गंदगी डाली तो टारिंग नहीं

हमीरपुर। सड़क पर गंदगी फैलाने पर लोगों को पक्की सड़क की सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है। सड़कों की उखड़ रही टारिंग को लेकर लोनिवि गंभीर हो गया है। विभाग अब उस क्षेत्र की सड़क को पक्का नहीं करेगा। जहां लोगों की ओर से गंदगी फैलाई जा रही है या फिर बिना कारण पानी फेंका जा रहा है। टारिंग उखड़ने की समस्या के समाधान के लिए विभाग ने निर्णय लिया है। हमीरपुर जोन में आगामी तीन माह के भीतर करीब 200 किलोमीटर सड़क पर टारिंग की जाएगी। अधिकतर संपर्क सड़कें शामिल हैं। सड़कों की दशा को सुधारने के लिए विभाग ने निर्णय लिया है कि जिस सड़क मार्ग पर लोगों की ओर से घरों के पानी की निकासी की जाती है। उस क्षेत्र की सड़कों को पक्का नहीं किया जाएगा।
विभाग की मानें तो पानी की निकासी के चलते सड़क में पानी जमा हो जाता है और वाहनों की आवाजाही से सड़क की टारिंग जल्द उखड़ जाती है। ऐसे में विभाग ने यह निर्णय लिया है। अगर क्षेत्र की जनसंख्या और सड़क की लंबाई अधिक होगी तो पानी की निकासी वाले 100 मीटर के क्षेत्र को छोड़कर शेष सड़क को पक्का कर दिया जाएगा। बचे हिस्से को तभी पक्का किया जाएगा, जब संबंधित परिवार सड़क पर गंदे पानी की निकासी न करना सुनिश्चित करें।
उधर, लोनिवि के चीफ इंजीनियर अरुणेश शर्मा का कहना है कि सड़कों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए गंदे पानी की निकासी के क्षेत्र वाली सड़कों को पक्का न करने का निर्णय लिया गया है। आदेशों के बावजूद यदि कोई ठेकेदार निकासी वाले क्षेत्र की सड़क पर टारिंग करता है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा।

Related posts