सड़क न सुधरी तो चक्का जाम

बद्दी (सोलन)। बरोटीवाला-कुल्हाड़ीवाला मार्ग की हालत पिछले दो वर्षों से नहीं सुधर पाई है। सड़क के खस्ताहाल होने से वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। 9 अप्रैल को पंचायत प्रधान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मार्ग को ठीक कराने की मांग पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता से मिलेगा। लोगों का कहना है कि अगर उसके बाद भी मार्ग ठीक नहीं किया गया तो उन्हें चक्का जाम करना पड़ेगा।
करीब पांच किमी लंबे मार्ग पर दो वर्ष से टारिंग नहीं हुई है। मार्ग पर पड़े गड्ढों को विभाग मिट्टी डाल कर भर देता है, जिससे मिट्टी उड़कर लोगों के घरों और फसलों पर बैठ रही है। लोगों को सांस की बीमारी होने का भी खतरा पैदा हो गया है। पंचायत प्रधान माधोराम मेहता, पूर्व उपप्रधान रामजीदास, बीडीसी उपाध्यक्ष तेजा सिंह, कृष्ण धीमान और वार्ड पंच अशोक कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष विभाग के पास तारकोल नहीं था। इस वर्ष विभाग के पास तारकोल तो है, लेकिन ठेकेदार नहीं है। इससे काम बंद पड़ा है। अब लोग विभाग के खिलाफ आंदोलन को तैयार हैं।
उधर, विभाग के सहायक अभियंता सीएल शर्मा ने बताया कि विभाग ने जिस ठेकेदार को ठेका दिया है, वह किसी कारणवश काम नहीं कर पा रहा है। इसके चलते कार्य बंद पड़ा है। ठेकेदार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है।

Related posts