रोहडू। फल एवं सब्जी उत्पादक संघ ने ठियोग-हाटकोटी-रोहडू सड़क के टेंडर शीघ्र लगाने की मांग उठाई है। संघ के प्रदेश महासचिव हरीश चौहान ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में चाइनीज कंपनी का टेंडर रद करवाकर नए सिरे से 304 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर विश्व बैंक स्वीकृति को भेजी थी। चुनाव के समय कांग्रेस ने ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू सड़क के मुद्दे को जमकर उछाला। कांग्रेस नेताओं ने मार्च तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की घोषणा भी की थी। लेकिन, अब कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए तीन माह से भी अधिक समय बीत गया है लेकिन सरकार ने सड़क की टेंडर प्रक्रिया तक शुरू नहीं की है। मात्र विधानसभा में सड़क निर्माण पर सवाल जवाब पूछकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। चौहान ने बताया कि ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू सड़क सेब बहुल क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी है। इसी मार्ग से बागवान अपना सेब सब्जी मंडियों तक पहुंचाते हैं। लेकिन सड़क की दुर्दशा के चलते बागवानों को आगामी सेब सीजन की चिंता सताने लगी है। अगर सेब सीजन तक सड़क की दशा को नहीं सुधारा गया तो सेब को मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग उठाई है कि ठियोग-हाटकोटी-रोहड़ू सड़क के शीघ्र टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाए। यह सड़क तीन विधानसभा क्षेत्र ठियोग, जुब्बल कोटखाई और रोहडू की मुख्य सड़क है।
Related posts
-
बैंक लोन गड़बड़झाले में पूर्व चेयरमैन और एमडी की भूमिका की भी होगी जांच,जानिए पूरी रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये... -
राजभवन ने एचपीयू में वीसी की नियुक्ति के सन्दर्भ में लिया कड़ा संज्ञान, सर्च कमेटी को भेजा नोटिस
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी पर राजभवन... -
प्रदेश भाजपा को शीघ्र मिलने वाला है नया अध्यक्ष, इन चहरो पर किया जा रहा है विचार- विमर्श
हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए...