टनकपुर। सूखीढांग क्षेत्र के ग्रामीण सड़क निर्माण में लेटलतीफी से नाराज आंदोलन में डटे हुए हैं। आज मंगलवार को दूसरे दिन भी उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन जारी रखा। शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए जाने की सूरत में ग्रामीणों ने आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।
सूखीढांग-डांडा-मीडार की मांग को लेकर वर्षों से संघर्षरत ग्रामीणों ने एक बार फिर से सोमवार से आरपार के संघर्ष का ऐलान करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है। तल्लापाल विलौन संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन ग्रामीण बृजनगर में क्रमिक अनशन में बैठे हुए हैं। मंगलवार को दूसरे दिन क्रमिक अनशन में समिति के संयोजक शंकर जोशी, बृजमोहन चौड़ाकोटी, राजेंद्र चौड़ाकोटी, प्रकाश अधिकारी, दीपक बोहरा, नारायण सिंह, पान सिंह, तान सिंह, राजेंद्र सिंह आदि अनशन पर बैठे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली ने दूसरे दिन भी अनशन पर बैठकर आंदोलनकारियों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शुरू हुए संघर्ष में भाजपा ग्रामीणों के साथ है। अनशन स्थल में हुई बैठक में आंदोलित ग्रामीणों ने सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने का नारा देने वाली कांग्रेस सरकार पहाड़ के विकास को लेकर फ्रिकमंद नहीं है।