![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
बेरीनाग। बागेश्वर जिले के एक फौजी की लाश राईआगर, सेराघाट मोटर मार्ग के किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
मंगलवार सुबह लगभग सात बजे राहगीरों ने पुलिस को सड़क किनारे लाश पड़ी होने की सूचना दी। इसके बाद बेरीनाग थाना प्रभारी बिजेंद्र साह के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के पास से एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया। इसी के आधार पर मृतक की शिनाख्त ग्राम किरौली (बागेश्वर) निवासी दलीप सिंह गड़िया (37) पुत्र गुमान सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि 21 कुमाऊं रेजीमेंट हैदराबाद में तैनात दलीप सिंह 20 दिन पूर्व अवकाश में घर आया था। जो पिछले चार दिनों से मानसिक रूप से अशांत था और सोमवार देर शाम से घर से गायब था। मृतक के सिर में गंभीर चोटें आई है और मुंह के दांत भी टूटे हुए हैं। परिजन इसी को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है।