संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर लें विभाग

बागेश्वर। जिलाधिकारी बीएस मनराल ने अधिकारियों को मानसून में आपदाओं से निपटने के लिए ठोस तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को शीघ्र ही संवेदनशील स्थानों, भवनाें और सभी तरह की संपदाओं को सूचीबद्ध कर लेना चाहिए। आपदाओं से निपटने के लिए सभी तरह के संसाधन जुटाए जाने चाहिए।
जिला सभागार में बाढ़ नियंत्रण पर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदियों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील तटों को चिह्नित करना सिंचाई विभाग का दायित्व है। उन्होंने जल स्तर नापने और पूर्वानुमान प्राप्त करने के उपायों की भी जानकारी दी और कहा आपदा प्रबंधन के पूरे सिस्टम से संबंधित फोन नंबर नियंत्रण कक्ष में होने चाहिए। जिलाधिकारी ने तहसीलदारों से कहा कि बाढ़ नियंत्रण व्यवस्था को दुरुस्त रखें। लोनिवि डोजरों की व्यवस्था करें। इसके साथ ही जिले के जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनाें की सूची उपलब्ध कराई जाए। मानसून में पेयजल योजनाओं को बचाने, ध्वस्त होेने पर वैकल्पिक उपाय करने और लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए टैंकर, पाइप आदि तैयार रखने की हिदायत पेयजल निगम को दी। उन्होंने पशुपालन, विद्युत और उरेडा को भी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, एसडीएम फींचा राम चौहान, अनिल चन्याल, तहसीलदार पीएस माहरा, मदन सिंह बिरोड़िया, खीम सिंह बिष्ट, डीडीओ केएन तिवारी तमाम अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts