
शिमला। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज प्राचार्य डा. ऊमा रणदेव का तबादला राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा के लिए हुआ है। एक्सीलेंस कॉलेज में घुमारवीं कॉलेज के प्राचार्य जेएस नेगी की हुई है। दोनों ने मंगलवार को ही पदभार संभाल लिया है। उधर, राजकीय कन्या महाविद्यालय से प्राचार्य डा. सीएल सांख्यान का तबादला हो गया है। यहां मीरा आहलुवालिया ने प्राचार्य का पदभार संभाल लिया है। हालांकि मीरा ने दिसंबर अंत में ही अपना कार्यभार संभाल लिया था।
कोटशेरा कॉलेज की प्राचार्य डा. विमल प्रवीण महाजन को सुन्नी कॉलेज में तैनात किया गया है। डा. ऊमा रणदेव ने कहा कि नए कॉलेज में आम छात्रों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाना और शैक्षणिक स्तर को उठाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उधर, जेएस नेगी ने कहा कि संजौली प्रदेश का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस दर्जा प्राप्त कॉलेज है। इसको सही मायने में एक्सीलेंस बनाने का उनका हर संभव प्रयास रहेगा। नेगी इस कॉलेज के छात्र रहने के साथ ही 1993 से 1998 तक यहां पढ़ा भी चुके हैं।