
शिमला। संकट मोचन मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट कुछ नया करने जा रहा है। नवरात्र उत्सव में रविवार को करीब डेढ़ करोड़ की लागत से ढाई सौ वाहनों की पार्किंग, ध्यान कुटीर, कीर्तन हॉल के साथ ही मुख्य गेट निर्माण की मुख्यमंत्री आधारशीला रखकर हनुमान भक्तों को तोहफा देने जा रहे हैं। यही नहीं, मंदिर ट्रस्ट अपने स्तर पर यहां बने पार्क को नया लुक देने के साथ ही बच्चों के लिए आकर्षक झूले और खेल उपकरण खरीदेगा। मंदिर गेट पर ही बने इस पार्क में बच्चों को लुभाने और उनके मनोरंजन के लिए शेर, भालू की तरह तरह की मूर्तियां लगाई जानी हैं। पार्क को और खूबसूरत बनाने के लिए पांच लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
तर्क दिया जा रहा है कि मंदिर आने वाले भक्त बच्चों के साथ आएं तो उन्हें पार्क में छोड़कर निश्चिंत और शांति के साथ मंदिर में पूजा अर्चना, ध्यान और कीर्तन में शामिल हो सकेंगे। जल्द ही पार्क के सुधार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अगले नवरात्र उत्सव तक इसे तैयार करने का लक्ष्य है। एसडीएम ग्रामीण, संकट मोचन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जीएस नेगी ने कहा कि इस पार्क को और बेहतर बनाया जाएगा। इसमें तरह तरह के खेल का सामान स्थापित किया जाएगा। इस पर करीब पांच लाख की राशि खर्च की जानी है, जिसमें झूले और जानवरों की मूर्तियां लगाई जाएंगी।