चंबा (टिहरी)। श्रीदेव सुमन एफिलिएटिंग विवि में स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा से क्षुब्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने विवि प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने विवि के मुख्य गेट के बाहर तंबू गाड़कर धरना शुरू कर दिया । उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर रोजगार देने की मांग उठाई।
बुधवार को सौंदकोटी और दिखोल गांव के ग्रामीण श्रीदेव सुमन एफिलिएटिंग विवि बादशाहीथौल पहुंचे। जहां उन्होंने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भवन में तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने कहा कि विवि के लिए उन्होंने गौचर और कृषि योग्य 70 नाली भूमि जमीन दान में दी है। ग्रामीणों ने विवि को बादशाहीथौल में स्थापित करने के लिए समय-समय पर आंदोलन भी किया है। अब विवि स्थापित होने पर नियुक्तियों में स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन ने उन्हें नियुक्तियों में प्राथमिकता देने की बात कही थी, लेकिन अब भेदभाव किया जा रहा है। प्रधान रामेश्वरी देवी, किशनी देवी ने कहा कि सौंदकोटी और दिखोल गांव के बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर नियुक्तियां दी जानी चाहिए। निर्णय लिया गया कि मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न होने तक धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह रावत, सोबत रावत, प्रवीन रावत, रघुवीर रावत, सुरेंद्र नेगी, जगवीर रावत, ममता देवी, सरोजनी देवी, सीता देवी आदि शामिल थे।
Share Tweet 0
inShare.