शिववौड़ी में 60 हजार ने लगाई डुबकी

शाहतलाई (बिलासपुर)। बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई से सटे बच्छरेटू शिव मंदिर में बैसाखी पर्व पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कोटधार क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कोसरियां स्थित शिववौड़ी में शनिवार को बैसाखी मेला धूमधाम से मनाया गया। यहां करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया।
शुक्रवार शाम से ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। शनिवार सुबह श्रद्धालुआें ने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के पश्चात भोले नाथ की पिंडी के दर्शन किए। शिव मंदिर बच्छरेटू भोले के जयकाराें से गूंज उठा। ढोल-चिमटा बजाकर शिव शंकर के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं की टोलियां भजन-कीर्तन करते हुए दिन भर मंदिर में जुटी रहीं। शिव मंदिर बच्छरेटू में शिव के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारों में घंटाें इंतजार करना पड़ा। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुआें की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। शुक्रवार सुबह चार बजे से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गईं।
बैसाखी पर्व पर यहां लंगर का भी आयोजन किया गया। बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना जिले के आलावा बाबा बालक नाथ के दर्शन को आने वाले हजाराें श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद शिव शंकर के दर्शन किए। तलाई पुलिस थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने शुक्रवार शाम को शिव मंदिर बच्छरेटू में श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए शिव वौडी के निकट मुख्य द्धार व मुख्य चौक पर जवानाें की तैनाती कर दी थी। उन्होंने कहा कि मेला शांतिपूर्ण रहा।

Related posts