शिमला विस क्षेत्र बना कांग्रेस के लिए हॉट सीट, दिल्ली में आवेदनों पर हो रही है समीक्षा

शिमला विस क्षेत्र बना कांग्रेस के लिए हॉट सीट, दिल्ली में आवेदनों पर हो रही है समीक्षा

शिमला शहरी विधानसभा हॉट सीट बन गई है। लगातार तीन बार इस सीट को हारने के बाद कांग्रेस इस बार इस सीट को भाजपा से हथियाने के लिए कसरत जरूर कर रही है लेकिन इस सीट पर उम्मीदवार का नाम तय करना मुश्किल होता नजर आ रहा है।

कांग्रेस के लिए राजधानी की शिमला शहरी विधानसभा हॉट सीट बन गई है। लगातार तीन बार इस सीट को हारने के बाद कांग्रेस इस बार इस सीट को भाजपा से हथियाने के लिए कसरत जरूर कर रही है लेकिन इस सीट पर उम्मीदवार का नाम तय करना मुश्किल होता नजर आ रहा है। कांग्रेस की इस सीट से विस चुनाव लड़ने के लिए 40 आवेदन आए हैं। इन नामों पर दिल्ली में प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चरचा हुई। सूत्र बताते हैं कि इनमें से सात नाम शार्ट लिस्ट किए हैं। इनमें एक नाम सबको चौंकाने वाला भी शामिल है। इन शार्ट लिस्ट किए आवेदनकर्ताओं के नामों को ही पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाना है। लिस्ट ऐसे नाम हैं जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से जुड़े हैं तथा उनके समर्थक माने जाते हैं।

यही वजह है कि कांग्रेस को इनमें से किसी एक पर सहमति बनाकर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में तय करना इतना आसान नहीं लग रहा है। कांग्रेस के लिए यह उम्मीदवार तय करने की लिहाज से सबसे अधिक माथापच्ची करने वाली सीट है। कांग्रेस जो भी नाम तय करेगी उसके चुनाव में उतरने के बाद पार्टी में एकजुटता बनाए रखना और भीतरघात से सुरक्षित करना चुनौति होगी। पार्टी चुनाव में किस तरह से सीट को जीतने के लिए रणनीति तय करेगी यह नाम फाइनल होने के बाद ही साफ हो सकेगा। इतना जरूर है कि जिला शिमला में राजधानी की शिमला शहरी सीट को जीतना कांग्रेस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

Related posts