
कालाअंब (सिरमौर)। हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट कालाअंब में चैलेंजिस इन द रिटेल सेक्टर विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का प्रारंभ सभा हाल में दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद हुआ। इस अवसर पर हिमालयन तकनीकी संस्थान कालाअंब के चेयरमैन रजनीश बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि शैक्षणिक प्रतियोगिता के इस दौर में शिक्षा में गुणवत्ता लाना आवश्यक है। रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष रूप से विदेशी निवेश हमारी घरेलू कुशलता को बढ़ाएगा।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता भारतीय विद्यापीठ दिल्ली विश्व विद्यालय के एसोसिएट प्रो. डा. नवनीत गेरा, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एसपी बंसल, डीजीएम फाइनेंस वाईपी भोला, डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय सीएल चंदन, एनएचओडी रामपुर प्रो. डॉ. टीडी वर्मा के अलावा प्रवीण कुमार वर्मा तथा प्रो. डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने भी रिटेल सेक्टर के बारे में जानकारी दी।
इससे पूर्व सम्मेलन के अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें हिमाचली लोकगीतों पर नाटी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के समापन पर हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सुरेंद्रा कंवर, डॉ. सुदेश गर्ग सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।